Priyadarshi Foundation
Council For Research in Educational Development: - Started in 2008
Council for trade and Research in Accounting Method: - Started in 2015
Council for Research in Profit Based Business : - Started in 2022
All assignment done in under “PRIYADARSHI” Trademark.
Priyadarshi Foundation planned to launch a book on 01-04-2025 and the topic will be “शिक्षा का विस्तार एवं विस्तारीकरण”
================================================================================================
शिक्षा का विस्तार एवं विस्तारिकरण
वार्ड स्तर पर शिक्षा की पद्वति में सुधार
1. आदर्श ग्राम विद्यालय
2. आदर्श पांचवी विद्यालय
3. आदर्श आठवीं विद्यालय
4. आदर्श बारवीं विद्यालय
आदर्श ग्राम विद्यालय की स्थापना- आदर्श ग्राम विद्यालय में प्रत्येक पंचायत के पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नामांकन किया जायेगा। इस विद्यालय में शिक्षक स्नातक उतीर्ण कला, विज्ञान एवं वाणिज्य क्षेत्र से एक-एक होगें। इस विद्यालय का उद्वेश्य ग्रामीण स्तर पर बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करना है जिससे बच्चें पहली कक्षा में जाने को तैयार होगे एवं निजी विद्यालय के बच्चों से प्रतियोगिता कर सकें।
आदर्श पांचवी विद्यालय की स्थापना- आदर्श पांचवी विद्यालय में प्रत्येक पंचायत समिति से आदर्श ग्राम विद्यालय से उतीर्ण बच्चों का नामांकन लिया जायेगा। इस विद्यालय में भी स्नातक उतीर्ण कला, विज्ञान एवं वाणिज्य क्षेत्र से एक-एक एवं किसी विषय में स्नाकोत्तर शिक्षक का चयन किया जायेगा।
इस विद्यालय से उतीर्ण छात्र किसी भी निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं से प्रतियोगिता करने हेतु प्रशिक्षित होगे।
आदर्श आठवीं विद्यालय की स्थापना- आदर्श आठवीं विद्यालय में प्रत्येक पंचायत से आदर्श पांचवी विद्यालय के उतीर्ण छात्रों का नामांकन किया जायेगा। इस विद्यालय में स्नाकोत्तर शिक्षक द्वारा पढ़ाया जायेगा।
आदर्श बारवीं विद्यालय की स्थापना- आदर्श बारवीं विद्यालय में पंचायत से आदर्श आठवीं विद्यालय के उतीर्ण छात्रों का नामांकन किया जायेगा। इस विद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य से स्नाको त्तर शिक्षक एवं कम्प्यूटर से स्नातक शिक्षक द्वारा पढ़ाया जायेगा।
पाठयक्रम- उपरोक्त सभी विद्यालय में पढ़ाई हिन्दी माध्यम से NCERT पुस्तको से कराया जायेगा एवं शिक्षा निःशुल्क होगा। शिक्षक के वेतन एवं अन्य खर्चो का वहन पंचायती राज द्वारा दिये गये अनुदान से वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया एवं जिला परिषद के मद से होगा।